बोकारो : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मद्देनज़र बोकारो जिला प्रशासन ने यातायात में कई बदलाव किए हैं। यह व्यवस्था 27 जून और 5 जुलाई 2025 को रथ यात्रा के दोनों चरणों के दौरान लागू रहेगी। भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा और ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संयुक्त निर्देश जारी करते हुए दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।
बीएस सिटी में रथ यात्रा का रूट
-
27 जून को दोपहर 2 बजे सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू होकर अंबेडकर चौक, बीजीएच, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक होते हुए सेक्टर-1 के राम मंदिर पहुंचेगी।
-
5 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे रथ पुनः राम मंदिर से प्रस्थान कर सेक्टर-4 स्थित मूल मंदिर लौटेगा।
चास में रथ यात्रा का रूट
-
27 जून, शाम 5 बजे चेकपोस्ट से रथ निकलकर चास मेन रोड होते हुए महावीर चौक तक जाएगी।
-
5 जुलाई, दोपहर 4 बजे वापसी यात्रा महावीर चौक से चेकपोस्ट की ओर होगी।
इस्कॉन शोभायात्रा का रूट
-
27 जून, दोपहर 3 बजे एयरपोर्ट से प्रारंभ होकर गरगा पुल, चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, चंद्रा टॉकीज होते हुए मगध कॉम्प्लेक्स, जोधाडीह मोड़ तक जाएगी।
-
5 जुलाई, दोपहर 3 बजे जोधाडीह मोड़ से लौटते हुए शोभायात्रा पुनः एयरपोर्ट पहुंचेगी।
ट्रैफिक प्रतिबंध (27 जून और 5 जुलाई, दोपहर 1 से शाम 7 बजे तक)
-
बीजीएच चौक से अंबेडकर चौक तक सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे।
-
बीजीएच से गांधी चौक तक बाएं लेन पर वाहनों का परिचालन निषेध रहेगा, दाएं लेन से संचालन होगा।
-
गांधी चौक से पत्थरकट्टा चौक तक बाएं लेन पर प्रतिबंध रहेगा, दाएं से वाहनों का संचालन किया जाएगा।
-
पत्थरकट्टा चौक से राम मंदिर चौक तक भी यही व्यवस्था लागू होगी।
-
एयरपोर्ट से धर्मशाला मोड़ तक बाएं लेन पर रोक, दाएं लेन से संचालन।
-
धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक तक पूर्ण वाहन प्रतिबंध।
-
महावीर चौक से जोधाडीह मोड़ तक सभी वाहन प्रतिबंधित।
-
जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक की दिशा में भी वाहनों पर रोक।
सुरक्षा और सहयोग की अपील
प्रशासन ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए हर जरूरी उपाय करें। आम जनता और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें और इस पवित्र आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करें।