बोकारो से लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

बोकारो : बोकारो के सेक्टर 9 से ट्यूशन के लिए घर से निकली एक छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है,पीड़ित दम्पति ने बोकारो एसपी से खोजने मे मदद करने की गुहार लगाई है. परिजनों के मुताबिक छात्रा को आपराधिक छवि के व्यक्ति ने जबरन अपहरण कर लिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए अपहृत छात्रा के पिता रौशन लाल ने बताया कि मेरी बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी जिसे सेक्टर 9 बी के स्ट्रीट संख्या 11 मे जाना था लेकिन वह ट्यूशन सेंटर नहीं पहुंची.

घटना 2 दिसंबर 2024 की है. पीड़ित पिता रौशन लाल ने बताया कि अपहृत की साइकिल पुलिस ने पड़ोस के खटाल से बरामद किया है लेकिन बेटी को पुलिस खोज नहीं पाई है, पूछे जाने पर पुलिस संतोषप्रद जबाब नहीं दे रही है, इसलिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आया हूं.दूसरी ओर पुलिस इस मामले मे कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया है.

Translate »