बोकारो: चास पुलिस ने गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कुम्हरी गांव में छापेमारी कर साढ़े तीन किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कुम्हरी गांव निवासी अजय कुमार महतो (31 वर्ष) और करण महतो (36 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों उड़ीसा से गांजा लाकर बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहे थे।
छापेमारी में मिली सफलता
अजय के घर पर गांजा की पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल ने गांजा के साथ दो मोबाइल फोन और एक डिजिटल तराजू भी जब्त किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को शुक्रवार को चास जेल भेज दिया गया।
उड़ीसा से हो रही थी तस्करी
चास थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उड़ीसा के भजन नगर निवासी नारायण बेलझरी से गांजा खरीदकर बोकारो और अन्य क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पहले से ही गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त थे।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में चास सीओ दीवाकर दूबे, एसआई कुंदन कुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और कार्रवाई में जुटी है।