बेरमो विधायक ने किया थाना निरीक्षण, आदर्श थाना के रूप में विकसित करने का वादा

बोकारो : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने सोमवार को बेरमो थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ बी.एन. सिंह और थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह से थाना से संबंधित समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि बेरमो थाना को आदर्श थाना के रूप में विकसित किया जाएगा और इसे सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

थाना परिसर के विकास की योजना

  • नया भवन: पुराने थाना भवन को तोड़कर एक नया भवन बनाया जाएगा और थाना को वहां स्थानांतरित किया जाएगा।
  • पुलिस कर्मियों के लिए आवास: थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा।
  • चहारदीवारी का विस्तार: जब्त वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए थाना परिसर की चहारदीवारी को बड़ा किया जाएगा।
  • फंडिंग: थाना के जीर्णोद्धार में लगने वाला पैसा पुलिस फंड से लिया जाएगा। यदि फंड की कमी होगी, तो डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) से भी धनराशि ली जाएगी।
  • सीसीटीवी कैमरे: विधायक ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को 10 दिनों के अंदर ठीक कराया जाएगा।

पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन की मांगें

विधायक से पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और बेरमो, गांधीनगर ओपी, और बोकारो झरिया ओपी के जीर्णोद्धार की मांग की। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों के लिए राशन और वर्दी भत्ता दिलाने की भी मांग की गई।

विधायक का आश्वासन

विधायक ने कहा कि पुलिसकर्मियों के भत्ता के संबंध में सरकार से बात की जाएगी और गांधीनगर और बोकारो झरिया ओपी का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

मौके पर उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय अनिमेष गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील उरांव, सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष भीमसेन प्रसाद, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दास और नौशाद अली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

विधायक की इस पहल से थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

Translate »