बोकारो: बोकारो से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां तेलगड़िया मोड़ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने जमीन कारोबारी अविनाश कुमार का अपहरण कर लिया। अविनाश कुमार बिहार के मनेर के जीराखन गांव के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अविनाश कुमार अपनी गाड़ी से केके सिंह कॉलोनी लौट रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गाड़ी संख्या WB 16 AJ /2048 में जबरदस्ती बिठाकर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अब तक अपहर्ता या अविनाश कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने अपहरण के पीछे की वजहों और अपराधियों की पहचान को लेकर जांच तेज कर दी है।