साहिबगंज:
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर डेरा में दो बीघा ज़मीन के दो पक्षों विवाद में मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाया। वहीं आक्रोशित भीड़ के द्वारा पुलिस पर हमले करने के बाद तीन राउंड फायरिंग पुलिस जवान ने की।
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि मुफस्सिल थाना पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही थी। एक युवक को दौड़ाकर बेवजह पीटा गया। इसमें पप्पू यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही स्थिति पूरी तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को घंटों जाम कर दिया । जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सीओ बासुकीनाथ टुडू, प्रभारी नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार आदि मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे रहे।