लातेहार में 50 लाख की अवैध शराब जब्त, पशु चारे की आड़ में हो रही थी तस्करी

लातेहार: लातेहार पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है। पुलिस ने एक ट्रक से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की 967 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है, जिसे पशु चारे की आड़ में रांची ले जाया जा रहा था। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक पशु चारे के नाम पर अवैध शराब लेकर रांची की ओर जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदवा थाना के इंदिरा गांधी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

तस्करी का खुलासा
वाहन जांच के दौरान RJ11GB 1437 नंबर के ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक के ऊपर लदे 150 बोरी पशु चारे के नीचे छिपाकर रखी गई 967 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब हरियाणा से रांची ले जाई जा रही थी।

गिरफ्तार तस्कर
इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है:

  1. काना राम (उम्र 45 वर्ष)
  2. किशन राम (उम्र 28 वर्ष)
    दोनों आरोपी राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी हैं।

जांच और जब्ती
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए 14-चक्का ट्रक, 150 बोरी पशु आहार, और 967 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर ली है।

पुलिस अधीक्षक का बयान
लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। उन्होंने कहा, “तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और मामले की विस्तृत जांच जारी है।”

तस्करी के खिलाफ अभियान जारी
लातेहार पुलिस अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है। इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने आम जनता से भी इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

लातेहार में बढ़ती सख्ती
यह घटना पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का प्रमाण है। प्रशासन का कहना है कि अपराध और तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयों को और तेज किया जाएगा।

Translate »